Asia Cup 2023 Super 4: श्रीलंका के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी बांग्लादेश, जानें संभावित XI और रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 08 2023 19:52 IST
Asia Cup 2023 Super 4: श्रीलंका के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी बांग्लादेश, जानें संभावित XI और (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच 2 में श्रीलंका और बांग्लादेश एक-दूसरे से 9 सितम्बर को  भिड़ते हुए नजर आएंगे। हाल ही में जब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ीं तो लंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था। श्रीलंका ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं बांग्लादेश को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

हेड टू हेड: SL vs BAN 

दोनों टीमों ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 52 वनडे मैच खेले है जिसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 41 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेशी टीम सिर्फ 9 मैच जीतने में सफल हो सकी है। 2 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। 

टीम न्यूज: SL vs BAN 

श्रीलंका (SL)

श्रीलंका टीम की बात की जाए तो पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों से बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मिडिल आर्डर में कुशल मेंडिस लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वो एशिया कप 2023 में बेहतरीन लय में है। टीम चाहेगी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ भी लय में रहे। 

मेंडिस का साथ मिडिल आर्डर में सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा देंगे। टीम की एकमात्र चिंता कप्तान दासुन शनाका का बल्ले से रन नहीं बना पाना है। वो भी चाहेंगे की अपने रूठे हुए बल्ले को मनाये। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कासुन रजिथा, मथीशा पथिराना ओर होगी। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा पर होगी। दोनों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना। 

बांग्लादेश (BAN )

बांग्लादेश की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम और मेहदी हसन मिराज ने निराश किया था। ऐसे में अगर उन्हें कल सुपर 4 में श्रीलंका को मात देनी है तो इन दोनों को अच्छा करना होगा। मिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। लिटन दास, तौहीद हृदोय चाहेंगे कि पिछले मैच को भूलकर लंका के खिलाफ रन बनाये। 

वहीं पाक के खिलाफ कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वो श्रीलंका के खिलाफ भी अपने बल्ले का जौहर दिखाए। गेंदबाजी की बात करें तो तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान पर जिम्मेदारी होगी। टीम को जीत दिलानी है तो इन गेंदबाजों को लगातार विकेट निकालते रहने होंगे। 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

SL vs BAN मैच डिटेल्स 

स्थान: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो 
दिनांक और समय: 9 सितम्बर दोपहर 03:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

SL vs BAN पिच रिपोर्ट 

Also Read: Live Score

आर.प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल सतह है और उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। मैच के हाफ में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर हावी रहेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें