'बांग्ला-टाइगर को क्लास दिखाने का वक्त आ गया है', बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरू हुई लड़ाई

Updated: Thu, Sep 01 2022 14:11 IST
SL vs BAN

SL vs BAN: बांग्लादेश और श्रीलंका अपने शुरुआती मुकाबले हारने के बाद एशिया कप में मुश्किल में हैं। दोनों टीमों को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप बी से अगले चरण यानी सुपर-4 में पहुंचने के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका को अब एक-दूसरे के खिलाफ वर्चुअल एलिमिनेटर मुकालबा खेलना है। गुरुवार शाम को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों खेमों से बयानबाजी शुरू हो गई है। 

दोनों टीमों के बीच मैदान के बाहर माहौल काफी ज्यादा गर्मा गया है ऐसे में फैंस को मैदान पर हाई-वोल्टेज एनकाउंटर देखने को मिल सकता है। इन दोनों टीमों के बीच मैदान के बाहर जंग की शुरुआत श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका द्वारा बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण पर कटाक्ष करने के साथ शुरू हुई।

श्रीलंका के कप्तान ने बांग्लादेश को अफगानिस्तान की तुलना में 'आसान प्रतिद्वंद्वी' कहा था। दासुन शनाका ने कहा था, 'अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है। हम जानते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान एक अच्छे गेंदबाज हैं। शाकिब एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। लेकिन उनके अलावा टीम में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है। इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से तुलना करें तो बांग्लादेश एक आसान टीम है।'

बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान खालिद महमूद को ये बात हद से ज्याद चुभ गई। महमूद ने जिसके बाद कहा, 'मुझे नहीं पता कि दासुन ने ऐसा कमेंट क्यों किया। निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के पास एक बेहतर टीम है। उसने कहा हमारे लाइन-अप में केवल दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे श्रीलंका में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं दिखता।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

खालिद महमूद ने आगे कहा, 'कम से कम बांग्लादेश के पास मुस्तफिज और शाकिब जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उनके पास तो एक भी नहीं है।' खालिद महमूद के इस कमेंट को रिट्वीट करते हुए पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा लगता है कि अब श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए क्लास और बल्लेबाजों को यह दिखाने का समय है कि वो कौन हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें