SL vs IND: सूर्यकुमार से लेकर पडिक्कल तक, चाहर से सैनी तक; देखें इंट्रा-स्क्वॉड मैच की Highlights

Updated: Thu, Jul 08 2021 16:29 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम अभी हाल में श्रीलंका दौरे पर जहां शिखर धवन की कप्तानी में टीम 3 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम ने अभी से ही अपने तैयारियों को पक्का करना शुरू कर दिया है।

कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम ने इंट्रा -स्कावड अभ्यास मैच खेला था जहां मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और रुतूराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला था। भारत ने आज, 7 जुलाई को अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी एक टीम के कप्तान शिखर धवन और दूसरी के भुवनेश्वर कुमार रहे।

यूट्यूब चैनल न्यूजवायर ने मैच की पहली पारी का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भुवनेश्वर कुमार की टीम बल्लेबाजी करते हुए दिख रही है। बल्लेबाज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए दिखे।

गेंदबाजी में दीपक चाहर, राहुल चाहर, नवदीप सिंह, और संदीप वारियर एक्शन भी दिखे।

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ 13 जुलाई से होगी।

देखें Highlights -

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें