IND vs ENG Edgbaston Test से पहले भारत के अभ्यास सत्र में यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पोजिशन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। पहले टेस्ट में चार आसान कैच छोड़ने के बाद यशस्वी स्लिप कॉर्डन में प्रैक्टिस करते नहीं दिखे। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की मानें तो फिलहाल उन्हें स्लिप फील्डिंग से ब्रेक दिया गया है।

Advertisement

हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की दोनों पारियों में कुल 4 कैच टपकाए थे, जिनमें से अधिकतर स्लिप या गली में थे। इसके बाद से यह सवाल उठने लगा था कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें 2 जुलाई से खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में स्लिप में नहीं खिला पाएगी? और इसी पर अब मुहर लगती दिख रही है।

Advertisement

सोमवार को हुए अभ्यास सत्र में स्लिप कॉर्डन की प्रैक्टिस में शुभमन गिल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी जैसे नाम शामिल थे, लेकिन जायसवाल को इस ड्रील से दूर रखा गया। अब भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया है कि, "हम यशस्वी को थोड़ी राहत देना चाहते हैं, उनके हाथों में काफी दर्द है। हमें उनका कॉन्फिडेंस भी वापस चाहिए।"

डोशेट ने यह भी कहा कि इंग्लैंड में स्लिप में 4 फील्डर रखना ज़रूरी हो सकता है, लेकिन साथ ही शॉर्ट लेग की भूमिका भी अहम है अगर टीम दो स्पिनर खिलाती है। ऐसे में टीम और भी खिलाड़ियों को इन पोजीशन पर आजमा रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत भी मिले हैं। टेन डोशेट ने कहा, "वह काफी करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।" पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर को बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला था, लेकिन वो न बल्लेबाज़ी में कुछ खास कर पाए, न गेंदबाज़ी में। ऐसे में अब टीम बैलेंस में बदलाव पर विचार कर रही है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार