आईपीएल से पहले आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे स्मिथ, वार्न

Updated: Wed, Mar 13 2019 22:53 IST
Image - Google Search

नई दिल्ली, 13 मार्च - आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन कोच जस्टिन लेंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी भारत में आईपीएल के मैच खेलने से पहले राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ समय दुबई में बिताएं। 

आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स से और वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे। 

जानकार सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि इस कदम का उद्देश्य विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को एक साथ रहकर घुलने-मिलने का मौका देना है। 

सूत्र ने कहा, "जस्टिन लैंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी दुबई में टीम से जुड़ें ताकि वे अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलमिल सकें। विश्व कप होने वाला है और टीम में पूरी तरह से सौहार्द का माहौल होना चाहिए क्योंकि आस्ट्रेलिया को खिताब बचाना है।" 

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ और वार्नर पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

कोच लैंगर के दिमाग में अब इंग्लैंड में होने वाला आगामी विश्व कप है और यही कारण है कि पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और मिशेल जॉनसन को भारत में मौजूद आस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करते देखा जा रहा है।

सूत्रों ने कहा, "लैंगर को इस तरह काम करना पसंद है। वह मौजूदा टीम के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की सेवाएं लेना पसंद करते हैं।" 


आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें