IND vs SA: लखनऊ में धुंध बनी दुश्मन, भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 बिना एक गेंद फेंके रद्द
India vs South Africa 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में धुंध के कारण रद्द करना पड़ा। खराब विजिबिलिटी की वजह से टॉस तक नहीं हो सका और कई बार निरीक्षण के बावजूद अंपायरों ने मैच शुरू कराने की अनुमति नहीं दी। इस मुकाबले के रद्द होने से भारत की सीरीज जीत का इंतजार बढ़ गया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला मौसम की मार की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन उमस और शाम होते ही घनी धुंध के कारण मैदान पर विजिबिलिटी बेहद खराब रही, जिसके चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
टॉस के लिए पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे किया गया, जहां अंपायरों ने फ्लडलाइट्स के नीचे विजिबिलिटी टेस्ट किया। इसके बाद 7:30 बजे, 8:00 बजे और 8:30 बजे दोबारा निरीक्षण किया गया, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। 9:00 बजे और अंतिम बार 9:25 बजे हुए निरीक्षण के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
स्टेडियम से सामने आए लाइव विजुअल्स में साफ दिख रहा था कि धुंध के कारण खिलाड़ियों के लिए गेंद देखना मुश्किल हो सकता था। फ्लडलाइट्स की रोशनी भी विजिबिलिटी को और प्रभावित कर सकती थी, जिससे खेल शुरू कराना सुरक्षित नहीं माना गया। वहीं, शुरुआती देरी के बाद खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से मैदान पर उतरे ही नहीं। जबकि लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
यह मुकाबला भारत के लिए सीरीज जीत का मौका था। धर्मशाला में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी और लखनऊ में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहती थी। हालांकि मौसम ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
फिलहाल भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार (19 दिसंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले के लिए उतरेंगी।