Smriti Mandhana ने लगातार दूसरा शतक ठोककर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी

Updated: Wed, Jun 19 2024 16:34 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार (19 जून) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर (पारी जारी है) इतिहास रच दिया। मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के जड़े। इस सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है। इस मैदान पर ही खेले गए पहले वनडे में मंधाना ने 127 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी। 

ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए लगातार दो शतक जड़े हैं। 

मिताली राज की बराबरी की

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 84 पारियों में 7 शतक हो गए हैं। मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की है, जिन्होंने अपने करियर की 211 पारी में 7 शतक जड़े थे।   

सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

मंधाना भारत की चौथी क्रिकेटर (महिला/पुरुष) बन गई हैं, जिन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो वनडे शतक जड़े हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा औऱ डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों ने किया था। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पिछले मुकाबले के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए थे और ऐसा करने वाली सिर्फ छठी महिला क्रिकेटर बनीं थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें