VIDEO: स्मृति मंधाना ने बॉलिंग से लूटी लाइमलाइट, हाथ में बॉल आते ही खिलखिलाता दिखा चेहरा

Updated: Thu, May 08 2025 12:47 IST
Image Source: Google

Smriti Mandhana Bowling in IND-W vs SA-W Match: महिला वनडे ट्राई-सीरीज़ (ODI tri-series) के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 123 और दीप्ति शर्मा ने 93 रनों की शानदार पारियां खेलीं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने भी 53 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से ज्यादा इस मैच में अपनी बॉलिंग के चलते सुर्खियां बटोरीं। मंधाना ने इस मैच में दो ओवर बॉलिंग की और जैसे ही उनके हाथ में गेंद थमाई गई वो फूले नहीं समाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32वें ओवर में गेंद मंधाना को थमा दी।

मंधाना को बॉलिंग पर देख जितना आश्चर्यचकित वो खुद थीं, उतना ही हैरान कमेंटेटर्स भी थे। हालांकि, उन्होंने अपनी दो ओवर की गेंदबाजी में ज्यादा रन नहीं लुटाए और सिर्फ 12 रन दिए। मंधाना को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उनकी बॉलिंग ने फैंस को एंटरटेन जरूर किया। उनकी बॉलिंग का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

She doesn't bowl often… but when she does, we’re all watching @BCCIWomen @mandhana_smriti#SAvIND #WomensTriNationSeries2025 #SmritiMandhana pic.twitter.com/UK8b7j5EXD

— FanCode (@FanCode) May 7, 2025

हरमनप्रीत की टीम अब श्रीलंका से फाइनल में भिड़ेगी, जबकि साउथ अफ्रीका अभी तक टूर्नामेंट में जीत से दूर है। इस मैच की बात करें तो एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ ठीक रही। ताजमिन ब्रिट्स और मियाने स्मिट ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अननेरी डेरकसन ने 81 रन और कप्तान क्लो ट्रायन ने 67 रन की तेज पारी खेली। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने समय रहते वापसी कर ली। हरमनप्रीत ने 3 विकेट चटकाए और दीप्ति ने ट्रायन को आउट कर अफ्रीका की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें