IN-W vs SL-W 5th T20: क्या टूटने वाला है प्रिंस शुभमन गिल का महारिकॉर्ड? क्वीन स्मृति मंधाना रच सकती हैं इतिहास

Updated: Tue, Dec 30 2025 12:50 IST
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार, 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले (IN-W vs SL-W 5th T20) में इतिहास रच सकती हैं। गौरतलब है कि उनके पास भारतीय पुरुष टीम के वनडे और टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि साल 2025 में स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और 32 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1703 रन बनाए हैं। वो साल 2025 में अब तक 23 वनडे मैचों में लगभग 62 की औसत से 1362 रन और 9 टी20 मैचों में 38 की औसत से 341 रन बना चुकीं हैं।

यहां से अगर स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 62 रन और बनाती हैं, तो वो भारतीय पुरुष टीम के वनडे और टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल को पछाड़ते हुए साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट (मेंस और वुमेंस) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।

बताते चलें कि फिलहाल शुभमन गिल ही साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 35 मैचों की 42 इनिंग में लगभग 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम के क्वीन स्मृति मंधाना भारतीय टीम के प्रिंस शुभमन गिल का ये खास रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं या नहीं। ये भी बता दें कि तिरुवनंतपुरम में होने वाला मुकाबला साल 2025 में भारतीय महिला टीम का आखिरी मुकाबला होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें