IN-W vs AU-W 2nd ODI: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, सिर्फ 77 गेंदों में ODI सेंचुरी ठोककर बनाए ये दो महारिकॉर्ड
Smriti Mandhana Record: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार, 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (IN-W vs AU-W 2nd ODI) में 91 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अब स्मृति मंधाना ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में 29 वर्षीय स्मृति मंधाना ने सिर्फ 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी ठोकी जो कि भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज ODI सेंचुरी है। बता दें कि भारत (वुमेंस) के लिए सबसे तेज ODI सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना के नाम ही दर्ज है। उन्होंने साल 2025 में राजकोट के मैदान पर 70 गेंदों पर शतक जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था।
वनडे में IND-W के लिए सबसे तेज़ शतक (गेंदों का सामना करके)
70 गेंदों में शतक - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
77 गेंदों में शतक - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुल्लांपुर, 2025
82 गेंदों में शतक - हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2025
87 गेंदों में शतक - हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
89 गेंदों में शतक - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो आरपीएस, 2025
स्मृति मंधाना बनीं ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरी महिला खिलाड़ी: स्मृति मंधाना ने मुल्लांपुर में अपने बैट से धमाल मचाते हुए अपने ODI करियर का 12 शतक पूरा किया है जिसके साथ ही अब वो टैमी ब्यूमोंट की बराबरी करते हुए ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में उनसे आगे अब सिर्फ सुजी बेट्स (13 वनडे शतक) और मेग लैनिंग (15 वनडे शतक) ही मौजूद हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट।