Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, Mithali Raj के बाद ये कारनामा करने वाली बनी दूसरी भारतीय

Updated: Sun, Dec 28 2025 21:42 IST
Image Source: X

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि के साथ मंधाना ने मिताली राज की एलीट लिस्ट में जगह बनाई। श्रीलंका के खिलाफ यह पारी उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में शामिल हो गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया है। वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की दूसरी और विश्व की केवल चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिए उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया था।

रविवार (28 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने बाएं हाथ की स्पिनर निमशा मदुशानी की गेंद पर एक रन लेते हुए अपने 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए।

इसके साथ ही स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। मंधाना ने यह उपलब्धि अपनी 281वीं पारी में हासिल की, जबकि मिताली राज को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 291 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में मिताली राज 10,868 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10652 रन) दूसरे और इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स (10273 रन) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि स्मृति मंधाना अब 10,000 से ज्यादा रनों के साथ इस एलीट लिस्ट का हिस्सा बन चुकी हैं।

मैच की बात करें तो श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 162 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं शैफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन बनाकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें