स्मृति मंधाना ने WPL 2025 ऑक्शन में RCB के चुनाव पर दिया अपना रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का ऑक्शन बैंगलोर में 15 दिसंबर को हुआ था। इस ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) ने ऑलराउंडर प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट और जगरावी पवार को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया था। अब इस पर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
मंधाना ने कहा कि, "मैं ऑक्शन में चुने गए लोगों से वास्तव में खुश हूं, हमें वह मिल गया जिसकी हम तलाश कर रहे थे, जिससे टीम अधिक गतिशील और सभी चुनौतियों और परिस्थितियों के लिए तैयार हो गई है। मैं प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट और जाग्रवी पवार को पाकर रोमांचित हूं, जिन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया है - मैं ड्रेसिंग रूम में लड़कियों के साथ जुड़ने और आरसीबी फैंस को अपना बेस्ट देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"
आपको बता दे कि डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने ऑक्शन से पहले 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उन्होंने ऑक्शन में एंट्री 3.25 करोड़ रुपये के साथ की। वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सभी 5 टीमें को अपने 19 स्लॉट भरने थे। ऑक्शन में उन्हें 124 खिलाड़ियों में से स्लॉट भरने थे। सिमरन शेख वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर) , श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एस मेघना, सोफी मोलिनक्स, डैनी व्याट। प्रेमा रावत (1.20 करोड़), जोशिता वीजे (10 लाख), राघवी बिष्ट (10 लाख), जाग्रवी पवार (10 लाख)।