VIDEO: जितनी खूबसूरत आप, उतना ही खूबसूरत कैच; स्मृति मंधाना ने फिर बनाया दीवाना

Updated: Thu, May 26 2022 23:04 IST
Image Source: Google

वुमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के तीसरे मुकाबले में बेशक स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स ने जीत हासिल कर ली लेकिन इस जीत के बावजूद वो टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचे। जी हां. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रेलब्लेज़र्स ने 20 ओवर में 190 रन बनाए और वेलोसिटी के सामने मैच जीतने के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, जीत के लिए बेशक वेलोसिटी के सामने 191 रनों का लक्ष्य था लेकिन उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 159 रन बनाने थे।

एक समय तो लगा कि मंधाना की टीम वेलोसिटी को 159 से पहले रोककर फाइनल में जगह बना लेंगे लेकिन किरण नवगिरे ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 159 के तो पार आसानी से पहुंचा दिया। वहीं, इस मैच में बेशक स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला लेकिन फील्डिंग के जरिए वो एक बार फिर से लाइमलाइट बटोरने में सफल रहीं।

जी हां, ये घटना तब हुई जब उन्होंने शॉर्ट मिडविकेट पर दीप्ति शर्मा का शानदार कैच पकड़ा। दीप्ति शर्मा ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की और शायद मंधाना ये बात भलि-भांति जानती थी कि दीप्ति ये शॉट खेलती हैं, इसीलिए उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए खुद को ऐसी फील्डिंग पोजिशन पर खड़ा किया जहां अमूमन कोई फील्डर नहीं दिखता।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मंधाना ने गोली की रफ्तार से निकले इस शॉट को कैच में तब्दील करके फैंस को एक बार फिर से अपना दीवाना बना लिया। इस कैच को पकड़ते वक्त मंधाना ने दो बार ज़ग्गल भी किया लेकिन आखिरकार वो कैच को पकड़ने में सफल रही। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस कैच को काफी पसंद कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें