द हंड्रेड टूर्नामेंट को बीच में छोड़ भारत लौटेंगी मंधाना और हरमनप्रीत, जानें वजह

Updated: Thu, Aug 12 2021 22:23 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अलग-अलग कारणों की वजह से द हंड्रेड से हट गई हैं और ये दोनों खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगी।

मंधाना जो सदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व कर रही थीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस टूर्नामेंट से हटी हैं। वह टीम के लिए फाइनल सहित आखिर के दो मैच नहीं खेल पाएंगी।

मंधाना ने बयान जारी कर कहा, "मैं फाइनल तक टीम के साथ रहना पसंद करती। लेकिन लंबे समय से घर से दूर रह रही हूं।" हरमनप्रीत जो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलती हैं वह चोटिल हो गई हैं।

स्मृति ने अपनी पिछली पारी में 78 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें