W,W,W,W,W: रॉयल गर्ल 'शोभना आशा' ने रचा इतिहास, WPL में कोई भी इंडियन नहीं कर पाया ये कारनामा
Sobhana Asha Five Wicket Haul: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का शानदार आगाज हुआ है और इसके दूसरे ही मुकाबले में रॉयल गर्ल शोभना आशा (Sobhana Asha) ने कमाल की गेंदबाज़ी करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, बीते शनिवार (24 फरवरी) को WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया था जिसमें शोभना आशा ने एक या दो नहीं, बल्कि पांच खिलाड़ियों को आउट करके विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा दिया। शोभना ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट झटके और इसी के साथ इतिहास भी रचा।
WPL में 5 विकेट हॉल चटकाने वाली पहली भारतीय
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाने के बाद अब शोभना आशा वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ये कारनामा किया। जी हां, शोभना से पहले कोई भी इंडियन प्लेयर WPL में पांच विकेट हॉल हासिल नहीं कर पाया था। ये रॉयल गर्ल ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी है।
खास लिस्ट में भी हुई शामिल
शोभना आशा एक और खास लिस्ट का हिस्सा बन चुकी हैं। दरअसल, वुमेंस प्रीमियर लीग में शोभना को मिलाकर सिर्फ चार ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक मैच में पांच विकेट चटकाया है। WPL का सबसे पहला पांच विकेट हॉल मारिजाने कैप ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ हासिल किया था। तारा नॉरिस और किम गार्थ भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। शोभना भी खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुकी हैं वो चौथी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये गजब कारनामा किया।
RCB ने जीता मैच
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। पिछले सीजन सिर्फ 2 मैच जीतने वाली RCB इस बार अपने पहले मैच में ही जीत का खाता खोल चुकी है। बैंगलोर ने सबभिनेनी मेघना (53), ऋचा घोष (62), और शोभना आशा (4 ओवर 22 रन देकर 5 विकेट) के दम पर रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 2 रनों से हराकर ये मैच जीता है।