'बेटे जब आप अंडर-19 खेल रहे थे तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने विराट से ऐसा ही कहा'

Updated: Sat, Aug 20 2022 11:57 IST
Sohail Khan

एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त(रविवार) को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले लगातार ही कई अनसुने किस्से सामने आ रहे हैं। अब इस कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर सोहेल खान का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां, सोहेल खान ने साल 2015 वर्ल्ड कप को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया है जो कि इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से जुड़ा है।

सोहेल खान ने GTV नेटवर्क को एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान पत्रकार ने पाकिस्तान खिलाड़ी से सवाल करते हुए कहा कि जब आपने वर्ल्ड कप में भारत के पांच खिलाड़ी आउट किए तब क्या आप से धोनी या विराट ने कुछ कहा? सोहेल खान ने सवाल सुनकर जवाब दिया। वह बोले, 'हां, मुझे याद आया। जब मैं 5 आउट करके बैटिंग करने गया तब विराट मेरे पास आया। उसने मुझसे कहा आपको आए हुए जुम्मा-जुम्मा आठ दिन हुए हैं और आप मीडिया पर इतनी बात करते हो।'

पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे बोला, 'मैं पठान आदमी हूं। मैंने अपना हेलमेट उतारा और उससे कहा- बेटा जब आप अंडर19 खेल रहे थे तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था। मैंने उसे ऐसा ही कहा। उसे ये नहीं पता था कि मैं टेस्ट क्रिकेट 2006-07 में खेल चुका हूं। फिर मैं इंजर्ड हुआ और तब तक वो स्टार बन गया था। उसके बाद धोनी ने उससे कहा चीकू ये पुराना चावल है।'

बता दें कि सोहेल खान के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बयान पर विराट या कोई पूर्व क्रिकेटर रिएक्टर करते हैं या नहीं। अगर बात करें साल 2015 के वर्ल्ड कप मुकाबले की तो विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी। शिखर धवन(73) और सुरेश रैन(74) ने भी अच्छे रन बनाए थे।

वहीं पाकिस्तान के लिए सोहेल खान ने 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि जब उनकी टीम बल्लेबाज़ी पर आई तब भारत ने पूरा मैच अपने नाम कर दिया।उस मैच में मोहम्मद शमी कहर बनकर पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप पर टूटे थे। उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जिसके बाद पाकिस्तान 301 का टारगेट चेज करते हुए महज़ 224 रन ही बना सका और 76 रनों से मैच हार गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें