मैथ्यू वेड ने इंग्लिश काउंटी की इस टीम के साथ किया करार

Updated: Tue, Dec 24 2019 15:20 IST
twitter

लंदन, 24 दिसम्बर| इंग्लिश काउंटी सोमरसेट ने आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्य वेड के साथ करार किया है। यह करार सिर्फ सात मैचों के लिए हुआ है। यह करार तब पूरा होगा जब क्लब को अनापत्ती प्रमाण पत्र और वीजा दिया जाएगा। वेड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह एक रोचक चुनौती है जिसका सामना मैं करना चाहता था।

पिछले ग्रीष्म काल में इंग्लिश परिस्थितियों में खेल चुका हूं। यहां एक बार फिर वापस आना अच्छा होगा। उम्मीद है कि मैं सोमरसेट की जीत में योगदान दे सकूंगा।"

करार के बाद सोमरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरे ने कहा, "वेड विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। वह एक नेतृत्वकर्ता हैं। उनके पास अच्छा-खासा अनुभव है और वह तस्मानिया के कप्तान भी रह चुके हैं। साथ ही दो बार उन्होंने विक्टोरिया को शेफील्ड शील्ड जिताया है।" सोमरसेट का इस सीजन का पहला मैच वार्विकशायर के खिलाफ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें