3 मिनट बचे थे और जीत के लिए चाहिए था 1 विकेट, समरसेट-सरे के मैच में दिखा गजब नजारा,देखें Video

Updated: Fri, Sep 13 2024 15:05 IST
Image Source: Twitter

Somerset vs Surrey: सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में समरसेट ने 12 सितंबर को रोमांचक जीत हासिल की, जिसकी वजह रही एक साहसिक और आक्रामक फील्ड सेटअप। जिससे इस मुकाबले का रोमांचक अंत हुआ। आखिरी दिन का खेल खत्म होने में 3 मिनट का समय बाकी था और समरसेट को मैच जीतने के लिए सिर्फ़ आखिरी विकेट की ज़रूरत थी।  समरसेट ने सरे के डेनियल वॉरल (Daniel Worrall) के इर्द-गिर्द बेहद आक्रामक फ़ील्ड लगाई, जिसमें सभी 11 खिलाड़ी एक ही फ़्रेम में दिखाई दे रहे थे। गेंदबाजी कर रहे जैक लीच (Jack Leach) ने एक शानदार ऑफ़-कटर डाली जो वॉरल के पैड पर लगी। जिसके बाद समरसेट के सभी खिलाड़ियों ने जोश के साथ अपील की। हालांकि फ़ैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली उठाई और समरसेट ने शानदार जीत हासिल की।

सरे का स्कोर 4 विकेट के नुकसान 95 रन था और मैच में 20 ओवर बचे थे। बेन फोक्स और डोम सिबली के आउट होने के बाद सरे की पारी लड़खड़ा गई और मुकाबला समरसेट के पक्ष में आया। समरसेट के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 15 रन के अंदर गिर गए औऱ टीम 109 रन पर ऑलआउट हो गई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए , जिसमे टॉम बैंटन ने 172 गेंदों पर 132 रन की शानदार पारी खेली। आर्ची वॉन और जेम्स रॉ ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 4 विकेट लिए जबकि डेनियल वॉरल ने 3 विकेट लिए। सरे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी मे 321 रन बनाए, जिसमें टॉम कुरेन, बेन गेडेस, और रयान पटेल ने अर्धशतक जड़े।  समरसेट के लिए गेंद से हीरो रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान आर्ची वॉन, जिन्होंने 6 विकेट लिए औऱ जैक लीच ने 4 विकेट अपने खाते में डाले। 
दूसरी पारी में समरसेट की टीम 224 रन पर ऑलआउट हो गई। शाकिब ने सरे के लिए फिर एकबार कमाल दिखाया और 5 विकेट चटकाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम को डोम सिबली ने खेल में बनाए रखा और 183 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और खिलाड़ी उनके साथ ज्यादा देर नहीं टिक पाया। दूसरी पारी में आर्ची वॉन और जैक लीच ने 5-5 विकेट लिए औऱ समरसेट ने 111 रन से जीत हासिल की। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें