'कभी-कभी जो होता है, अच्छे के लिए होता है', दिल्ली कैपटिल्स की कप्तानी गवांने पर खुलकर बोले अय्यर
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए कप्तानी करते नज़र आएंगे। इस धाकड़ बल्लेबाज को केकेआर ने पूरे 12.25 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। केकेआर से पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी चोट के कारण पिछले साल टीम ने कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को सौंपी दी थी। अब श्रेयस ने इसी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अपने मन की बात कही है।
श्रेयस अय्यर से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी इंजरी और कप्तानी पर सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए अय्यर ने कहा, 'चोटिल होना सबसे खराब था, अगर मुझे चोट नहीं लगती तो दिल्ली कैपिटल्स मुझे कप्तानी से नहीं हटाते। आपने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का जो माहौल देखा उसे हमने 2019 और 2020 में बनाया था। वो माहौल अद्भूत था। हर खिलाड़ी एक दूसरे को अच्छे से जानता था। सब एक दूसरे की ताकत और कमजोरी को पहचानते थे।'
उन्होंने अपनी इंजरी और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को याद करते हुए आगे कहा 'कभी-कभी चीजें अच्छे के लिए होती है। लेकिन उसके बारे में हमे बाद में ही पता चलता है। मैं न्यूजीलैंड में अच्छी स्थिति में था, मैं खुद पर और अपनी बल्लेबाजी पर कॉन्फिडेंस महसूस कर रहा था। कप्तान के तौर पर आईपीएल में मेरा शानदार सीजन चल रहा था और मैंने 500 रन बनाए थे।' इस बल्लेबाज़ ने अपने अनुभव को साक्षा करते हुए ये भी कहा कि इंजरी और रिहेब बहुत दर्दनाक होता है और इससे वापस आना कभी भी आसान नहीं होता।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने साल 2019 और साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, जिसके दौरान इस टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था, लेकिन उसके बाद अय्यर को कंधे पर लगी चोट के कारण आईपीएल के पिछले सीजन के फस्ट हाफ से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद ऋषभ पंत को टीम का नया कप्तान बनाया गया था।