सुरेश रैना ने मौसी के लिए मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सोनू सूद ने कहा- '10 मिनट में पहुंच जाएगा भाई'
इस समय पूरा देश कोरोना और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है और अब ये संकट क्रिकेटर्स के रिश्तेदारों तक भी पहुंच चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है और उनकी मदद के लिए भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं।
कोरोना के चलते साल 2020 में प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले 'मसीहा' सोनू सूद मौजूदा समय में भी देश की संभव मदद कर रहे हैं। पिछले साल से लेकर अब तक सोनू सूद ने मजदूरों संग देश के कई वासियों की मदद कर दी है और अभी भी वह जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं।
सोनू सूद अपनी फाउंडेशन के तहत भारतीय सेलेब्रिटीज़ की मदद भी कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार लगाई, तो सोनू ने मदद करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।
रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, '65 साल की उनकी मौसी अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं और उन्हें मेरठ में ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है।'
रैना के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी जवाब दिया और लिखा, '10 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर भेज रहा हूं, भाई।'