टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम की घोषणा, इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Tue, Jul 08 2025 14:39 IST
Image Source: Twitter

India Women vs England Women ODI Series 2025: भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार (8 जुलाई) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया। सोफी एक्लेस्टोन और माया बाउशियर को टीम में शामिल किया गया है। 

तीन वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथेम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।

एक्लेस्टोन की वनडे टीम में वापसी हुई है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थी। वहीं बाउशियर, जिन्हें नैट साइवर ब्रंट के चोटिल होने के चलते टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, उनकी भी वनडे टीम में वापसी हुई है।  

पांच मैचों की सीरीज के अंतिम तीन टी-20 मैचों से कमर की चोट के कारण बाहर रहीं साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है।

ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा गया, “ कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के इस सीरीज में पूर्ण रूप से हिस्सा लेने की उम्मीद ह। वह कमर की चोट के कारण टी-20 सीरीज के अंत के मुकाबले नहीं खेल पाईं थी। ”

पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), एमी जोन्स (विकेट कीपर), माया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें