अपने पापा सौरव गांगुली की फोटो पर बेटी सना ने किया कमेंट, फिर पापा गांगुली ने कहा 'नहीं सुनती मेरी बात'

Updated: Tue, Nov 26 2019 12:54 IST
twitter

26 नवंबर। बीसीसीआई अध्यक्ष बन सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास का पहला डे- नाइट टेस्ट मैच कराकर इतिहार रच दिया है। सौरव गांगुली का सपना था कि भारतीय टीम जल्ज से जल्द डे- नाइट टेस्ट मैच खेले हैं।

डे- नाइट टेस्ट मैच के सफल आयोजन के होने से फैन्स और गांगुली बेहद खुश है। आपको बता दें डे- नाइट टेस्ट मैच के दौरान गांगुली ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो कुछ उखड़े हुए नजर आ रहे हैं।

इस फोटो पर उनकी बेटी सना गांगुली ने कमेंट किया और लिखा कि ऐसी क्या बात है, जो आपको पसंद नहीं आ रही।

इसके बाद सौरव गांगुली ने जो कमेंट किया वो दिल जीतने वाला है। सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना के कमेंट का रिप्लाई किया औऱ लिखा यही कि तुम मेरी बात नहीं मानती'। 

वहीं सना भी अपने पापा के रिप्लाई का जबाव देने से पीछे नहीं रहीं और लिखा आपसे ही सीख रहीं हूं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें