धोनी नहीं सौरव गांगुली थे सबसे बेहतरीन कप्तान, इस भारतीय दिग्गज ने दिया ऐसा बयान

Updated: Mon, Sep 05 2016 22:52 IST

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों लंदन में अपनी वाइफ और बेटी के साथ छुट्टी मना रहे हैं। ऐसे में हरभजन सिंह ने कल अपने फैन्स के साथ फेसबुक पर बात की और कई बातों का खुलासा किया। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

हरभजन सिंह ने कई फैन्स के सवालों का जबाव दिया। एक फैन्स ने हरभजन सिंह से पुछा कोहली और शाहिद अफरीदी में कौन बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इस सवाल के जबाव में हरभजन सिंह ने कहा कि यकिनन कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन शाहिद अफरीदी जिस दिन अच्छी बल्लेबाजी करेंगे मानों उस दिन रनों का अंबार लग सकता है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

हरभजन सिंह के लिए एक और बड़ा सवाल सामने आया जब एक फैन्स ने पुछा कि आपके नजर में कौन अच्छा कप्तान हैं, धोनी और सौरव गांगुली.. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के सपनों में आकर डराता है दिग्गज भारतीय गेंदबाज

हरभजन सिंह ने बिना झिझक से सौरव गांगुली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया। भज्जी ने कहा कि सौरव ने उस वक्त भारत की कप्तानी की जिस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम मैच फीक्सिंग के साये में गुजर रहा था। सहवाग ने उड़ाया गौतम गंभीर, रहाणे और मिस्टर 360 का मजाक, खफा हो सकते हैं ये क्रिकेटर

धोनी को गांगुली के द्वारा बनी बनाई टीम मिली थी। BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी, युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं

यहां देखिए हरभजन ने कैसे अपने फैन्स को लाइव चैट के तहत जबाव दिया

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें