Advertisement

BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी, युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीछले दिनों युवराज सिंह ने अपना कपड़ों का ब्रांड लांच किया। इस अवसर पर कई क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे थे और साथ ही फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी अपना जलवा बिखेरा। रोहित शर्मा के 264

Advertisement
BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं
BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2016 • 09:33 PM

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीछले दिनों युवराज सिंह ने अपना कपड़ों का ब्रांड लांच किया। इस अवसर पर कई क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे थे और साथ ही फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी अपना जलवा बिखेरा। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2016 • 09:33 PM

लेकिन युवराज के इस इवेंट में ना तो कोहली दिखें और ना ही धोनी। इसके पीछे क्या कारण है इसका कोई जबाव किसी को नहीं है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

लेकिन मीडिया से बात करते हुए युवराज सिंह ने बताया कि धोनी इस वक्त काफी बिजी होंगे शायद , मैं धोनी को बुलाना चाहता था लेकिन वो मेरा फोन नहीं उठाता है। ऐसा कहते ही युवराज थोड़ा मुस्कुराने लगे, और अपनी बात को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी का भी फोन नहीं उठाता है । इस समय वो काफी बीजी है इसलिए शायद वो फोन नहीं उठाता है। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"

आपको बता दें कि युवराज के पिता ने धोनी पर यह इल्जाम लगाया था कि धोनी युवराज को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहते हैं । इसके बाद से कयास लगने लगे हैं कि धोनी और युवराज के बीच रिश्तों में अब वो गर्मजोशी वाली बात खत्म हो चुकी है। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह

गौरतलब है कि युवराज इसी साल दिसंबर माह में अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement