Advertisement

सहवाग ने उड़ाया गौतम गंभीर, रहाणे और मिस्टर 360 का मजाक, खफा हो सकते हैं ये क्रिकेटर

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीछले दिनों युवराज सिंह ने अपना कपड़ों का एक ब्रांड लांच किया। इस अवसर पर फिल्मी सितारों के साथ – साथ कई क्रिकेटर्स पहुंचे थे। दूसरे टी- 20 को रद्द करने के पीछे का रहस्यमयी

Advertisement
सहवाग ने उड़ाया गौतम गंभीर, रहाणे और मिस्टर 360 का मजाक, खफा हो सकते हैं ये क्रि
सहवाग ने उड़ाया गौतम गंभीर, रहाणे और मिस्टर 360 का मजाक, खफा हो सकते हैं ये क्रि ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2016 • 08:04 PM

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीछले दिनों युवराज सिंह ने अपना कपड़ों का एक ब्रांड लांच किया। इस अवसर पर फिल्मी सितारों के साथ – साथ कई क्रिकेटर्स पहुंचे थे। दूसरे टी- 20 को रद्द करने के पीछे का रहस्यमयी खुलासा, गुस्साए धोनी ने की बीसीसीआई से शिकायत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2016 • 08:04 PM

ऐसे में कुछ खिलाड़ी य़ुवी के इस इवेंट पर आने से चुक गए।  जो खिलाड़ी इस मौके पर नहीं पहुंच पाए उन्होंने ट्वीट करके युवराज सिंह को बधाई दी। झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट ने किंग कोहली को पछाड़ा

Trending

ऐसे में ट्वीटर किंग सहवाग क्यों पीछे रहने वाले थे। उन्होंने अपने बेहद ही मजाक अंदाज में उन खिलाड़ियों के लिए ऐसा ट्वीट किया जिससे आपकी हंसी नहीं रूक पाएगी। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"

सहवाग ने अपने ट्वीट में उन 4 लोगों के लिए लिखा” युवी भाई , यह शाम कमाल का रहा, लेकिन इन चार लोगों को लगता हैं एक जैसी ट्यूशन प्राप्त की है। युवराज आपने मुझे यह ट्यूशन नहीं दिलाया। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

आपको बता दें कि सहवाग का यह ट्वीट – ब्रेट ली, एबी डिविलियर्स, रहाणे और साइना नेहवाल के लिए था।

यहां देखें ट्वीट

Advertisement

TAGS
Advertisement