क्या दिल्ली कैपिटल्स कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर गांगुली को करेगी बाहर?, मलिक ने किया खुलासा

Updated: Wed, Jun 14 2023 22:15 IST
क्या दिल्ली कैपिटल्स कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर गांगुली को करेगी बाहर?, मलिक ने किया खुलासा (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। ऐसे में रेगुलर कप्तान की गैरहाजिरी में कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर सहित टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जमकर आलोचना हुई थी। इन दोनों को फैंस द्वारा हटाए जानें की मांग चल रही थी। वहीं अब इन दोनों को लेकर टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने इन अटकलों को विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले सीजन के लिए दोनों ने टीमों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काम शुरू कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है। हम फैंस को विश्वास दिलाते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है।"

2019, 2020 और 2021 के बीच लगातार 3 सीजन के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स लगातार पिछले 2 सीजन से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है। रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में, जो पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस सीजन में उनकी कमी साफ झलक रही थी। इसके अलावा मैनेजमेंट ने कई गलत फैसले भी लिए है जिसमें अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजना था। 

Also Read: Live Scorecard

यह भी देखा जाना बाकी है कि क्या रिकी पोंटिंग के सहायक कोच शेन वॉटसन और जेम्स होप्स आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम करना जारी रखेंगे और क्या ऋषभ पंत अगले साल आईपीएल में वापसी कर पाएंगे। वहीं फील्डिंग कोच बीजू जॉर्ज के भाग्य पर कोई स्पष्टता नहीं मिली है जबकि प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर के बने रहने की उम्मीद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें