टी-20 वर्ल्ड फाइनल से पहले सौरव गांगुली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दीं शुभकामनाएं

Updated: Sat, Mar 07 2020 19:58 IST
IANS

नई दिल्ली, 7 मार्च | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। 

अपराजित और बेखौफ खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, "फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें