सौरव गांगुली की पत्नी ने ऑनलाइन गालीबाज़ों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, बोलीं- 'मुझे पब्लिकली बेइज्जत और बॉडी शेम किया गया'

Updated: Sat, Nov 29 2025 17:02 IST
Image Source: Google

Sourav Ganguly wife registered fir against online facebook page भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली वैसे तो सुर्खियों से दूर रहती हैं लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, डोना को ऑनलाइन ट्रोलर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और जिसके जवाब में उन्होंने फेसबुक पर उनके बारे में किए गए अपमानजनक कमेंट्स के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डांसर ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में परफॉर्म किया था और अब इस हफ्ते की शुरुआत में ठाकुरपुकुर पुलिस में शिकायत की गई थी, साथ ही अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ठाकुरपुकुर PS में जमा किए गए अपने शिकायत लेटर में डोना ने लिखा, "मैं एक फेसबुक पेज के खिलाफ फॉर्मल शिकायत दर्ज कराने के लिए लिख रही हूं, जिसने मुझे सबके सामने बेइज्जत किया है और बॉडी-शेम किया है। मेरे खिलाफ पोस्ट किया गया अपमानजनक कंटेंट बहुत ही अपमानजनक है और इससे मेरी इज्ज़त और रेप्युटेशन को नुकसान पहुंचा है। एक पब्लिक फिगर और एक आर्टिस्ट के तौर पर, मैं इसे बदनाम करने वाला मानती हूं... इस पेज के काम मेरे अधिकारों का उल्लंघन करते हैं और ऑनलाइन हैरेसमेंट के बराबर हैं।"

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज की है, जो किसी महिला की इज्ज़त का अपमान करने के इरादे से किए गए कामों, शब्दों या इशारों को अपराध बनाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि शिकायत एक खास फेसबुक पेज के खिलाफ थी, इसलिए पुलिस अधिकारियों से संपर्क करेगी और पेज चलाने वाले प्रोफाइल के बारे में जानकारी मांगेगी। डोना गांगुली ने फेसबुक पेज से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ गाली-गलौज वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट दिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि सौरव और डोना ने 1997 में शादी की थी। कपल की एक बेटी है। दादा के नाम से मशहूर सौरव ने तब से सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने 2008 में रिटायरमेंट ले लिया और एडमिनिस्ट्रेटर बन गए। अब वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसिडेंट हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें