सौरव गांगुली ने गिल और गंभीर पर मढ़ा पिच को चुनने का दोष, बोले- 'क्यूरेटर का कोई कसूर नहीं'
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में हुई आलोचनाओं के बीच ईडन गार्डन्स की पिच का बचाव किया है। गांगुली ने दावा किया कि पिच भारतीय टीम की मांगों के अनुसार डिज़ाइन की गई थी। भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के पहले दो दिनों में 26 विकेट गिरे और मैच तीसरे दिन समाप्त होने की कगार पर है। ऐसे में माइकल वॉन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों के अलावा कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी पिच पर सवाल उठाए।
गांगुली ने पिच की आलोचनाओं के बीच सीधा-सीधा गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर पिच सेलेक्ट करने का दोष मढ़ दिया। न्यूज़18 बांग्ला से बात करते हुए दादा ने कहा, "ये पिच वैसी ही है जैसी भारतीय टीम चाहती थी। जब आप चार दिनों तक पिच पर पानी नहीं डालते हैं तो यही होता है। क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को दोष नहीं दिया जा सकता।"
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट की घटनाओं के बाद ईडन गार्डन्स की पिच आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन मैदानों में से एक, कोलकाता की पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ा। पिच में गति और उछाल असमान थी, जबकि स्पिनर दूसरे दिन से ही गेंद को आसानी से घुमा सकते थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही अपनी पारियों में 200 से ज़्यादा रन भी नहीं बना पाए। तीसरे दिन लंच तक टेम्बा बावुमा एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अर्धशतक बनाया। भारत ने भी संघर्ष किया और केवल 30 रन की बढ़त हासिल की लेकिन दूसरी पारी में भारत ने 1 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया और अब तीसरे दिन ये मैच बराबरी पर आ खड़ा हुआ है।