सौरव, इंजमाम ने भारत-पाकिस्तान सीरीज की शुरुआत की वकालत की
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इंजमाम उल हक ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों को फिर से शुरू करने की वकालत की है। इंजमाम ने कहा, "भारत तथा पाकिस्तान की टीमों के बीच सीरीज होनी चाहिए। यह दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्ते के भी काफी अच्छा रहेगा।
दोनों देशों के लोग यही चाहते हैं और वे एक दूसरे के खिलाड़ियों को पसंद भी करते हैं। ऐसे में मैचों का आयोजन होना चाहिए।" इंजमाम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को धर्मशाला में टी-20 विश्व कप मैच खेलने से मना नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत में सुरक्षा कोई मुद्दा है ही नहीं। बकौल इंजमाम, "पाकिस्तानी टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है।"
दूसरी ओर, सौरव ने भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट की वकालत की। सौरव ने कहा, "हम पाकिस्तान से कभी भी वैमनस्य के आधार पर नहीं खेले। दोनों देशों के बीच जब भी क्रिकेट होती है तो उसका प्रतिस्पर्धात्मक स्तर काफी ऊंचा होता है। ऐसे में मैं यही कहूंगा कि दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट होनी चाहिए, जिससे दोनों का स्तर ऊंचा होगा।"
एजेंसी