1st Test: पहले दिन गिरे 16 विकेट, साउथ अफ्रीका के आगे 106 रन पर ढेकर होकर इस गेंदबाज के दम पर बांग्लादेश की वापसी

Updated: Mon, Oct 21 2024 17:13 IST
Image Source: Twitter

Bangladesh vs South Africa 1st Test Day 1 Highlights: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते मुकाबला तय समय से पहले खत्म किया गया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 34 रन की बढ़त बना ली है। 

पहले दिन के अंत पर काइल वेरेन 18 रन और वियान मल्डर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।  साउथ अफ्रीका कके लिए पहले दिन टोनी डी जॉर्जी ने 30 रन, रयान रिकेल्टन ने 27 रन औऱ ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रन की शानदार पारी खेली। 

बांग्लादेश के लिए अभी तक तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट हासिल किए हैं और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह शाकिब अल हसन के बाद बांग्लादेश के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा हसन महमूद ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 40.1 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें महमूदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में वियान मल़्डर, कागिसो रबाडा और केशव महराज ने 3-3 विकेट, वहीं डेन पीट ने 1 विकेट लिया। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद

साउथ अफ्रीका: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम,रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के,काइल वेरेन (विकेटकीपर),वियान मल्डर,केशव महाराज,कागिसो रबाडा,डेन पीट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें