IND vs SA 2nd Test: सेनुरन मुथुसामी ने धमाकेदार शतक से टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला,SA 7 विकेट पर 428 रन

Updated: Sun, Nov 23 2025 13:26 IST
Image Source: AFP

India vs South Africa 2nd Test Day 2: सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) के शानदार शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए हैं। 

मुथुसामी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा और गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं मार्को यान्सेन ने भी धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और 51 रन पर नाबाद पवेलियन गए। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए नाबाद 94 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

दूसरे दिन पहले सत्र में भारत को कोई विकेट नहीं मिला और दूसरे सत्र मे काइल वैरेन के रूप में एकमात्र सफलता मिली। वैरेन ने 122 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। मुथुसामी और वैरेन के बीच सातवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। 

भारत के लिए गेंदबाजी में अभी तक कुलदीप यादव ने 3 विकेट,रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया है। 

पहले दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाजों के अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन उसे अर्धशतक में तबदील नहीं कर सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली। 

इससे पहले एडेन मार्करम 38 रन और रयान रिकल्टन 35 रन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरूआत दी थी। 

टीमें इस प्रकार हैं

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें