टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 5 जनवरी से न्यूलैंड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम नें तीन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है। 

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के अलावा फाफ डु प्लेसिस, डेल स्टेन और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम में वापसी हुई है। जबकि डुएन ओलिवियर की टीम से छुट्टी हो गई है। हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें

बता दें कि डु प्लेसिस और स्टेन को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट मैच से पहले वायरल इनफेक्शन हो गया था। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान डी कॉक के हेमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी।

 

साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज के लिए 2 जनवरी को केपटाउन पहुंचेगी। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद, 6 मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। 

यहां देखें पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, ऐडेन मार्कम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मॉरिस, एंडील फैलुकवायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें