इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन दो स्टार प्लेयर्स को मिला आराम

Updated: Mon, Sep 01 2025 18:54 IST
Image Source: X

South Africa Playing XI Against England: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान टेंबा बावुमा के साथ-साथ डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे युवा चेहरे शामिल हैं। वहीं, तेज़ गेंदबाज कागिसो रबाडा और इन-फॉर्म बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के को हल्की चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ मंगलवार, 2 सितंबर को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होगा। इस सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए सोमवार(1 सितंबर) को इंग्लैंड के बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

ओपनिंग की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाज़ एडन मार्कराम और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेलटन को सौंपी गई है, जबकि कप्तान टेंबा बावुमा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे। चौथे नंबर पर टोनी डी ज़ॉर्जी को उतारा जाएगा और इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स और डेवॉल्ड ब्रेविस जैसी विस्फोटक जोड़ी मौजूद रहेगी।

टीम में ऑलराउंडरों की भूमिका निभाने के लिए वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश को चुना गया है। वहीं, गेंदबाज़ी विभाग में केशव महाराज को एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। तेज़ गेंदबाज़ी की कमान नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी के हाथों में रहेगी।

गौरतलब है कि टीम के दो स्टार खिलाड़ी, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। टीम प्रबंधन ने उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट और हल्की चोटों के चलते आराम देने का फैसला किया है।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (पहला वनडे बनाम इंग्लैंड):
एडन मार्कराम, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (पहला वनडे बनाम साउथ अफ्रीका):
जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल,विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद औऱ सन्नी बेकर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें