Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

Updated: Thu, Aug 12 2021 14:10 IST
Image Source: Twitter

सितंबर की शुरूआत में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका को अपने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जूनियर डाला (Junior Dala) की वनडे टीम में वापसी हुई है। डाला ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2018 में श्रीलंका दौरे पर ही खेला था। 

हालांकि वनडे सीरीज से कुछ स्टार खिलाड़ी नदारद रहेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं निजी कारणों के चलते लुंगी एंगिडी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगे।  विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को टी-20 टीम में जगह मिली है, जो फिलहाल चोटिल हैं। उनकी फिटनेस को देखकर उन्हें खिलाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। 

तीन वनडे मैच की सीरीज की शुरूआत 2 सितंबर से होगी, इसके बाद 10 सितंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

वनडे टीम: टेम्बा बावुमा, बेउरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, केशव महाराज,एडिम मार्करम, वियान मलडर, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी,  रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स, जॉर्ड लिंडे, जूनियर डाला, ड्वेन प्रिटोरियस

टी-20 टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोरटुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स, सिसांडा मंगला, बेउरन हेंड्रिक्स, ,  रैसी वैन डर डुसेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें