SA vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की हुई घोषणा, इस दिग्गज की हुई वापसी

Updated: Sun, Feb 09 2020 11:48 IST
Google Search

9 फरवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का घोषणा कर दी है। दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। 

स्टेन ने मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। फाफ डु प्लेसिस औऱ कागिसो रबाडा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। 

इस सीरीज के लिए टीम की कप्तान क्विंटन डी कॉक को ही सौंपी गई है। 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीत पहला टी-20 मुकाबला 12 फरवरी को ईस्ट लंदन में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 14 फरवरी को डरबन में और तीसरा टी-20 सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम

क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा,रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन,ड्वाइन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, बेउरन हेंड्रिक,तबरेज शम्सी, लुंगी एंगिडी,सिसंडा मागला, ब्योर्न फोर्टुइन, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें