भारत के खिलाफ टेस्ट औऱ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान,देखें किस-किस को मिला मौका

Updated: Tue, Aug 13 2019 23:27 IST
Google Search

जोहान्सबर्ग, 13 अगस्त | क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस से छीन कर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को दी गई है। 

साउथ अफ्रीका को अक्टूबर में भारत का दौरान करना है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट में हालांकि डु प्लेसिस की कप्तानी बरकरार है। 

हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी अटकलें थी कि डु प्लेसिस के हाथों से कमान जा सकती है और टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

टी-20 टीम में ऐसा देखने को मिला है। टीम में तीन नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। टेम्बा बावुमा, बजरेन फॉर्टयुइन और तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे टीम में आए हैं। 

टेस्ट टीम में भी तीन नए चेहरे हैं। नोर्टजे के अलावा यहां सेनुरान मुथुसामी और रूड़ी सेकेंड्स को टीम में जगह मिली है। 

रासी वान डर डुसेन को टी-20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं टेम्बा टेस्ट टीम के उप-कप्तान होंगे। टी-20 में एडिन मार्कराम, थेयुनिस डे ब्रूयन और लुंगी नगिदी को जगह नहीं मिली है। 

 

टी-20 टीम में कप्तानी में बदलाव पर सीएसए के कार्यकारी निदेशक कोरी वान ज्याल ने कहा, "टी-20 विश्व कप में अब एक साल से भी कम का समय है। यह टी-20 सीरीज हमें अपनी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी विकल्पों को परखने का आखिरी मौका देगी। इसलिए हम एक कम अनुभव वाली टीम के साथ जा रहे हैं। एक तय टीम तक पहुंचने से पहले हमारे पास अपने आप को परखने का यह आखिरी मौका है।"

टी-20 टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजोर्न फॉर्टयुइन, बेयूरन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मुट्स। 

टेस्ट टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेयुनिस डी ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक, जुबायर हमजा, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, सेनुराह मुथुसामी, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्टजे, वार्नोन फिलेंडर, डेन पिएड्ट, कागिसो रबादा, रूडी सेकेंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें