बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, 30 साल के ऑलराउंडर को 1 साल बाद मिला मौका

Updated: Mon, Sep 30 2024 17:43 IST
South Africa Team

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN Test Series) के बीच 21 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में 30 साल के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) की एक साल बाद वापसी हुई है।

सेनुरन मुथुसामी एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो कि स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने साल 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद से वो अब तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए। इस दौरान उन्होंने 105 रन बनाए और 2 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि सेनुरन मुथुसाली ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। तब से ही वो मौके का इंतजार कर रहे थे जो कि अब उन्हें मिला है।

उनके अलावा साउथ अफ्रीका की मैनेजमेंट ने बांग्लादेश की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए केशव महाराजा और डेन पीड्ट जैसे स्पिनर भी टीम में शामिल किये हैं। इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक ही अनकैप्ड प्लेयर शामिल किया गया है जो कि मैथ्यू ब्रीट्ज़के हैं।

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में 21 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच चट्टोग्राम में 29 अक्टूबर से शुरू होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, डेन पीड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, काइल वेरिन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें