रोहित, विराट के बाद क्लासेन ने इम्पैक्ट रूल पर जताई अपनी नाराजगी, कहीं ये बड़ी बात

Updated: Thu, Jun 06 2024 21:03 IST
रोहित, विराट के बाद क्लासेन ने इम्पैक्ट रूल पर जताई अपनी नाराजगी, कहीं ये बड़ी बात (Image Source: Google)

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के रूल ने काफी चर्चा बटोरी थी। हालांकि इसकी शुरुआत बीसीसीआई ने लीग को रोमांचक बनाने के लिए 2023 में की थी। इस रूल से से ना सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स बल्कि खेल प्रेमी भी इस नियम को लेकर काफी उत्साहित दिखे लेकिन अब एक साल बाद ही इस नियम को लेकर रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं। अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि, बल्लेबाज की क्रिएटिविटी बरकरार रखने के लिए इसे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना चाहिए।

क्लासेन ने कहा कि, "इम्पैक्ट सब-रूल ने बल्लेबाजों को अधिक आज़ादी के साथ खेलने की अनुमति दी और अच्छी पिचों पर एग्जीक्यूशन एक अलग लेवल पर था। आईपीएल में, आपको आपके द्वारा मारे गए छक्कों की संख्या और आपके स्ट्राइक रेट से मापा जाता है। यह आपकी ब्रेड एंड बटर (रोजी-रोटी) है और कोई भी आपके औसत के बारे में चिंता नहीं करता है। मुझे उम्मीद है कि इसका इम्पैक्ट इंटरनेशनल क्रिकेट पर नहीं पड़ेगा। यह बल्लेबाजी पक्ष को बहुत अधिक फ्री कर देता है, और आप इसके साथ नौवें नंबर पर एक बल्लेबाज रख सकते हैं, इसलिए किसी को इधर-उधर घूमने की कोई आवश्यकता नहीं है।"

Also Read: Live Score

उन्होंने आगे कहा कि, "यह बल्लेबाजी की क्रिएटिविटी को छीन लेता है। यह स्मार्ट बल्लेबाजी को छीन लेता है। इम्पैक्ट सब उस प्रकार की प्रतिभा को छीन लेगा। यह टीमों को स्थिति को इतनी अच्छी तरह से खेलने की अनुमति नहीं देगा। हमें आईपीएल में बहुत अधिक कठिन पिचें नहीं मिलती हैं, यही कारण है कि जिस तरह से टीमें पावरप्ले में बहुत कड़ी मेहनत करती हैं वह एक बड़ा चलन है और फिर मिडिल ऑर्डर इस पर निर्भर करता है कि आप परेशानी में हैं या बढ़िया खेल रहे हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें