PAK vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड,पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाकर ही रच दिया इतिहास
Pakistan vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) ने मंगलवार (4 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में पहले वनडे मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रीट्जके ने 54 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात पारियों मे यह मुकाम हासिल कर अपने हमवतन जानेमन मलान की बराबरी की।
इसके अलावा वह वनडे में 7 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 7 पारियों में 77.83 की औसत से 512 रन हो गए हैं। जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक औऱ एक शतक जड़ा है।
बता दें कि बतौर कप्तान यह ब्रीट्जके का पहला मुकाबला था।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 49.1 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें टप स्कोरर रहे क्विंटन डी कॉक ने 63 रन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 57 रन की पारी खेली।
टीमें
पाकिस्तन (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब,फखर ज़मान,बाबर आज़म,मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर),सलमान आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज़,मोहम्मद नवाज़,शाहीन अफरीदी (कप्तान),नसीम शाह,अबरार अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),ल्हुआं-ड्रे प्रिटोरियस,टोनी डी जोर्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिल,डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फॉर्च्यून,लुंगी एंगिडी, लिज़ाड विलियम्स।