ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका बनी WTC चैंपियन, 27 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा किया खत्म

Updated: Sat, Jun 14 2025 17:23 IST
Image Source: AFP

South Africa WTC 2025 Champion: एडेन मार्करम (Aiden Markram) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी का अपना 27 साल का सूखा खत्म कर दिया। 

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीकी टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों से आगे खेलने उतरी थी। 

टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने विजयी शतक जड़ते हुए 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 136 रन की पारी खेली। वहीं बावुमा ने 134 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके जड़े। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा वियान मुल्डर ने 27 रन और डेविड बैडिंघम ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट औऱ कप्तान पैट कमिंस औऱ जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया। 

इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 207 रनों पर ऑलआउट हुई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को 282 का लक्ष्य दिया ।  दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली।  इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गवा दिए थे। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी मे कागिसो रबाडा ने 4 विकेट, लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे।  इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 138 रनों पर सिमट गई थी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें