ENG vs SA: 5 ओवर में इंग्लैंड लक्ष्य नहीं कर पाई चेज, साउथ अफ्रीका ने पहले T20I में किया कमाल
England vs South Africa, 1st T20I Highlights: साउथ अफ्रीका ने बुधवार (10 सितंबर) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके चलते 9 ओवर प्रति पारी का खेल निर्धारित किया गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यातौ मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 7.5 ओवर के खेल तक 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पारी का भी अंत हो गया। मेहमान टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने 14 गेंदों में 28 रन, डोनोवन फरेरा ने 11 गेंदों मे नाबाद 25 रन औऱ डेवाल्ड ब्रेविस ने10 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने 2 विकेट, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद और सैम कुरेन ने 1-1 विकेट लिया।
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को इस मुकाबले में 5 ओवर में 69 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन इंग्लैंड 5 ओवर में 5 विकेट गवाकर 54 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन कोई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया।
साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सीरीज का दूसरा मैच 12 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।