साउथ अफ्रीका ने तीसरे T20I में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर जीती सीरीज,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Wed, Sep 15 2021 00:30 IST
South Africa beat Sri Lanka by 10 wickets in third t20i, complete 3-0 clean sweep (Image Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका ने कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। साउथ अफ्रीका पहली टीम है, जिसने श्रीलंका को उसके घर में ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंका के 120 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 32 गेंद बाकी रहते हुए बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। ओपनर कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 24 रन बनाए। जिसकी बदौलत श्रीलंका का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा।

साउथ अफ्रीका के लिए ब्योर्न फोर्टुइन और कागिसो रबाडा ने 2-2, कप्तान केशव महाराज, वियान मल्डर औऱ एडेम मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतक ठोककर 14.4 ओवरों में ही साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। डी कॉक ने 46 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 59 रन, वहीं हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें