साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे मैच में श्रीलंका को 75 रनों से हराया
कोलंबो/नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.) । सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 75 रनों से हरा दिया। अमला ने 130 गेंदों में 109 रन बनाये। मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 304 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम श्रीलंका 40.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 229 ही बना सकी। हाशिम अमला को उनके शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
फैसला किया। पारी की शुरुआत करते हुए अमला और डिकाक ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलायी इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई, इसी स्कोर पर डिकाक 27 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज के शिकार बने, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कैलिस को अजंता मेंडिस ने खाता भी नहीं खोलने दिया। कैलिस के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान एबी डिविलियर्स (75) के साथ हाशिम अमला ने तीसरे विकेट के लिये 151 रन की शतकीय साझेदारी निभायी। अमला की शतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा था जबकि डिविलियर्स 70 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 75 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के स्पिनर अंजता मेंडिस ने 61 रन देकर तीन विकेट, एंजेलो मैथ्यूज और सुचित्रा सेनानायके ने एक-एक विकेट हासिल किये। 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कुशल परेरा और दिलशान ने तेज शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने 7.2 ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर परेरा 34 रन बनाकर विरेन फिलेंडर का शिकार बने।
इसके बाद कुमार संगाकारा और दिलशान ने संभलकर बल्लेबाजी शुरु की, लेकिन 98 के कुल योग पर दिलशान 40 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर डिकाक को कैच थमा बैठे। इसके बाद केवल संगाकारा ही अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर सके, जबकि बाकि बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 229 रनों पर ढेर हो गयी। संगाकारा ने 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द