WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रनों से रौंदकर जीती सीरीज,महाराज ने चटकाई हैट्रिक

Updated: Tue, Jun 22 2021 13:19 IST
Cricket Image for WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रनों से रौंदकर जीती सी (Image Source: Twitter)

केशव महाराज (5/36) और कागिसो रबाडा (3/44) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को 158 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। साउथ अफ्रीका ने विंडीज को जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जबाव में विंडीज की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ही सिमट गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका की ओर से महाराज और रबाडा के अलावा लुंगी एंगिडी ने एक विकेट लिया। रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले, विंडीज की टीम ने एक समय तक तीन विकेट पर 107 रन बनाए। लेकिन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर महाराज ने हैट्रिक ली और विंडीज की पारी को लड़खड़ा दिया। महाराज टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने।

विंडीज की ओर से दूसरी पारी में किरन पोवेल ने 116 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि काइल मायेर्स ने 34, केमार रोच ने 27 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 25 रन बनाए।

दोनों टीमों के बीच अब 26 जून से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें