106 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, टेम्बा वाबुमा बने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में मिली महाजीत के हीरो
साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 284 रन के विशाल अंतर से मात दे दी। इसी के साथ उन्होंने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज का यह दौरा अच्छा नहीं रहा। पहली पारी को देखकर लगा कि मेहमान टीम जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम को थोड़ी फाइट देगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और टीम को चौथे ही दिन हार का मुँह देखना पड़ा।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मेजबान टीम पहली पारी में 92.2 ओवरों में 320 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 96(139) रन एडन मार्करम ने बनाये। उनके अलावा टोनी डी ज़ोरज़ी ने 85 और डीन एल्गर ने 42 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स और गुडाकेश मोती ने लिए उनके अलावा एक विकेट जेसन होल्डर के खाते में गया।
वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 79.3 ओवरों में 251 के स्कोर पर ढेर हो गयी और साउथ अफ्रीका टीम को 69 रन की बढ़त मिल गयी वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान होल्डर ने बनाये। उन्होंने 117 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट गेराल्ड कोएज़ी ने लिए। उनके अलावा कगिसो रबादा और साइमन हार्मर ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट वियान मुल्डर और केशव महाराज को मिला।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 100.4 ओवरों में 321 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से मेहमान टीम को 390 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बावुमा ने बनाये। उन्होंने 280 गेंद का सामना करते हुए 172 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा मुल्डर ने भी 42 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट होल्डर और मेयर्स को मिले। उनके अलावा 2 विकेट अल्जारी जोसेफ को मिले। वहीं एक-एक विकेट केमार रोच और रेमन रेफर को मिला।
390 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में मात्र 35.1 ओवरों में 106 के स्कोर पर सिमट गयी और उन्हें 284 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हार्मर और कोएज़ी ने लिए। वहीं 2-2 विकेट रबादा और महाराज को मिले।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं मैन ऑफ द मैच का अवार्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा को मिला। उन्हें ये अवार्ड दूसरी पारी में शानदार 172 रन की पारी के लिए मिला। अब इस टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी।