10 में से 10, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बनी
Zimbabwe vs South Africa 2nd Test Record: साउथ अफ्रीका ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 236 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 328 रन से जीत हासिल की थी।
दूसरे टेस्ट में मिली जीत के चलते साउथ अफ्रीका के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। साउथ अफ्रीका तीसरी टीम बन गई है, जिसने लगातार दस टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज की टीम ही यह कारनामा कर पाई थी। ऑस्ट्रेलिया 1999 से 2001 तक और फिर 2005 से 2008 तक दो बार लगातार 16 टेस्ट मैच जीती थी। वहीं वेस्टइंडीज 1984 में लगातार 11 टेस्ट मैच जीती थी।
साउथ अफ्रीका की टीम 2024 से अभी तक लगातार 10 टेस्ट जीत चुकी है, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान वियान मुल्डर की नाबाद 367 रन की एतेहासिक पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में भी खास नहीं कर पाई और 220 रन पर सिमट गई।