भारत से ज्यादा खतरनाक टीम है साउथ अफ्रीका : मुर्तजा

Updated: Fri, Jun 26 2015 11:14 IST

ढाका, 26 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान और फिर भारत से वनडे सीरीज जीत चुकी बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज को ज्यादा कठिन बताया है।  

एक वेबसाइट  के अनुसार भारत वनडे वर्ल्ड रैकिंग में दूसरे जबकि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही साउथ अफ्रीकी टीम चौथे पायदान पर है।

साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों के हालांकि भारतीय उपमहाद्वीप के विकेट और यहां के हालात का कम अनुभव बांग्लादेश के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही स्पिन गेंदबाजी पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमजोरी भी किसी से छिपी नहीं है।

मुर्तजा ने हालांकि इससे इतर कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत से ज्यादा संतुलित है।

मुर्तजा के अनुसार, "भारत बल्लेबाजी में मजबूत है लेकिन गेंदबाजी में नहीं। मैंने पहले ही कहा था कि अगर हमारे गेंदबाज उनके बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रहे तो हम सीरीज जीत सकते हैं। साउथ अफ्रीका  के खिलाफ हालांकि अगर हमें जीत हासिल करना है तो हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।"

मुर्तजा ने साथ ही कहा कि साउथ अफ्रीका  के पास भारतीय टीम के मुकाबले ज्यादा बेहतर गेंदबाजी आक्रमण उपलब्ध है।

तेज गेंदबाज डेल स्टेन साउथ अफ्रीका  टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद मुर्तजा का मानना है कि अफ्रीकी तेज गेंदबाज और स्पिनर इमरान ताहिर बांग्लादेश के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका  का बांग्लादेश दौरा अगले महीने से शुरू होना है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें