SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रास्ते लगभग बंद, साउथ अफ्रीका की बढ़त पहुंची 400 के पार

Updated: Mon, Apr 02 2018 11:03 IST
South Africa lead by 401 runs in fourth test vs australia ()

2 अप्रैल (CRICKETNMORE)| यहां वांडर्स स्टेडियम में जारी सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिनों से बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका ने अपनी बढ़त को 401 रनों तक पहुंचा दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 110 रनों से की थी और लग रहा था कि तीसरे दिन वह जल्दी पवेलियन लौट लेगी। लेकिन कप्तान टिम पेन (62) और पैट कमिस (50) ने टीम को पहली पारी में 221 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। कमिंस का यह टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। 

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ हैं बला की खूबसूरत, देखें PICS

इसके बाद कमिंस ने गेंद से भी अपना योगदान दिया। उन्होंने मेजबान टीम की दूसरी पारी में एडिन मार्कराम (37) और अब्राहम डिविलियर्स (6) के विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने दिन का अंत तीन विकेट पर 134 रनों के साथ किया। हाशिम अमला (16) को नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। 

 

दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर 39 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। 

इससे पहले, पेन और कमिस ने मेजबान टीम के अरमानों पर पारी फेरते हुए विकेट पर अपने पैर जमा लिए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। केशव महाराज ने कमिंस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कमिंस ने 92 गेंदें खेलीं जिनमें सात चौके और दो छक्के लगाए। 

पेन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कागिसो रबाडा ने आउट किया। पेन ने अपनी पारी में 96 गेंदें खेलीं और सात चौके तथा दो छक्के लगाए। 

साउथ अफ्रीका के लिए वार्नोन फिलेंडर, महाराज और रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मोर्ने मोर्केल को एक सफलता मिली।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें