Faf du Plessis के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया बवाल, PSL के लिए IPL 2026 को छोड़ने का किया फैसला

Updated: Sat, Nov 29 2025 19:24 IST
Faf du Plessis

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने शनिवार, 29 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा करके बवाल मचा दिया। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ये ऐलान किया है कि वो PSL के आगामी सीजन में खेलना चाहते हैं, जिस वज़ह से वो IPL के ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजेंगे।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, फाफ ने एक भावुक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने 14 साल के आईपीएल करियर की सभी फ्रेंचाइजी टीमों, कोच, साथी खिलाड़ी, स्पोर्ट्स स्टाफ और फैंस को धन्यवाद कहा। यहां उन्होंने अपना दिल खोलते हुए ये भी बताया कि वो साल 2026 में नई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं जिस वज़ह से वो PSL खेलने वाले हैं। इसी कारण वो आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि फाफ ने ये भी साफ कर दिया है कि वो आईपीएल से रिटायरमेंट नहीं ले रहे और हो सकता है कि आने वाले समय में फिर से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनें। जान लें कि ये 41 वर्षीय खिलाड़ी पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था, जिन्होंने आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रिटेन नहीं किया।

बात करें अगर फाफ के 14 साल के आईपीएल करियर की तो वो दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे जिसके दौरान उन्होंने कुल 154 मुकाबलों में 35.10 की औसत और 135.79 की स्ट्राइक रेट से 4773 रन ठोके।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये है कि ये अनुभवी बल्लेबाज़ दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का अनुभव रखता है और उनके नाम फटाफट फॉर्मेट में 8 शतक और 83 अर्धशतक के साथ कुल 424 मैचों में 11906 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि ये दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर IPL के मंच पर जल्द ही खेलता नज़र आए। हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो समय ही बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें